विवरण:- मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत और पर्यटन मंत्री
दिनेश धनै ने कद्दूखाल टिहरी में 13 करोड़ की लागत वाले सुरकंडा देवी रोप वे का
शिलान्यास का शिलान्यास किया है । यह रोप वे कद्दूखाल से सुरकंडा देवी मंदिर को
जोड़ेगा इसकी लंबाई 500 मीटर है ।
अल्मोड़ा के चिराग का ओजीक्यू
से करार:-
क्या :- ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट
कब :- 1 अगस्त 2016- 31 मार्च 2017
कहाँ :- मुंबई
विवरण:- अल्मोड़ा निवासी और प्रसिद्ध युवा बेड्मेंटिन
खिलाड़ी चिराग सेन से ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट(ओजीक्यू) ने आठ माह का करार किया किया है, जिसके तहत
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी । देश में
अंडर-19 खिलाड़ियों में वह अभी दूसरे स्थान पर हैं । चिराग सेन वर्तमान में एयर
इंडिया की तरफ से खेलते हैं । उन्होंने 2015 में स्विस जूनियर चॅम्पियन्स ट्रॉफी
और बेल्जियम जूनियर चॅम्पियन्स ट्रॉफी जैसे खिताब अपने नाम किए हैं ।
हरिद्वार में होम्योपैथी
दवाओं के लिए लगेगी नयी यूनिट :-
क्या :- होम्योपैथी दवा की यूनिट
कब :- 2016-2017
कहाँ :- हरिद्वार
विवरण:- हरिद्वार में जल्दी ही होम्योपथिक दवाओं की नयी
नयी फैक्ट्री लगाई जा रही है । इसे उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा
लगाया जाएगा ।
बैन हुई व्हाइटनर फेविक्विक
की बिक्री :-
क्या :- व्हाइटनर फेविक्विक की बिक्री
कब:- 25 अक्टूबर 2016
क्यों :- भवाली (नैनीताल) में 23 अक्टूबर को एक छात्र के
फ्लुइड सूंघने से मौत
विवरण:- 25 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते
हुये उत्तराखंड में व्हाइटनर, फेविक्विक की बिक्री पर पूर्णतया रोक लगा दी है
। भवाली (नैनीताल) में 23 अक्टूबर को एक छात्र के फ्लुइड सूंघने से हुई मौत के बाद
यह फैसला लिया गया है । इस फैसले में कहा गया है कि इन फ्लुइड्स में नशा होता है
और यह किशोरों के मानसिक और शारीरिक नुकसान फूंचाते हैं ।18 वर्ष से ऊपर के लोगों
को ही यह उत्पाद बेचने की बात भी कही गयी है ।
सम्पन्न हुई गाँव बचाओ यात्रा
:-
क्या :- गाँव बचाओ यात्रा
कब :- 25 अक्टूबर 2016
कहाँ:- देहरादून
विवरण:- पद्म श्री से पुरस्कृत एवं पर्यावरणविद डॉ॰
अनिल प्रकाश जोशी के नेतृत्व वाली गाँव बचाओ यात्रा का मंगलवार 25 अक्टूबर को
देहरादून के रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड में समापन हो गया । जानिए इससे जुड़े कुछ
महात्वपूर्ण बिन्दु
1- हिमालय यूनिटी मिशन द्वारा संचालित इस
यात्रा का शुभारंभ विकासनगर से किया गया था ।
2- इस यात्रा का शुभारंभ गांधी जयंती के अवसर
पर किया गया था ।
3- इस यात्रा में करीब 600 गांवों को कवर
किया गया ।
4- इस यात्रा में कुल 33000 किमी की दूरी तय
करके जनसम्पर्क किया गया ।
5- इस यात्रा का नेतृत्व पर्यावरणविद डॉ॰ अनिल
प्रकाश जोशी ने किया जिनका
जन्म 6 अप्रैल 1955 को कोटद्वार(पौढ़ी
गढ़वाल) में हुआ था । उन्हें 2006 में पद्म श्री तथा उसी वर्ष जमनालाल बजाज
पुरस्कार भी दिया गया । भारतीय विज्ञान कांग्रेस के द्वारा 1999 में उन्हें जवाहर
लाल नेहरू पुरस्कार भी दिया गया।
द्वारहाट स्नातकोत्तर
महविद्यालय का नया नाम :-
क्या:- महविद्यालय का नया नाम
कब:- 24 अक्टूबर 2016
कहाँ:- द्वाराहाट
विवरण:- द्वारहाट स्नातकोत्तर महविद्यालय को अब
स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी मदन मोहन उपाध्याय के नाम से जाना जाएगा । मदन मोहन
उपाध्याय द्वाराहाट के बमनपुरी गाँव के रहने वाले थे तथा उन्होने अंग्रेजों से
स्वतन्त्रता दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था ।
राज्य महिला सशक्तिकरण के लिए
मुख्यमंत्री द्वारा दो नयी योजनाओं का शुभारंभ :-
क्या:- नई योजनाएँ
कब:- 25 अक्तूबर 2016
कहाँ:- देहरादून
विवरण:- मंगलवार को
मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत द्वारा देहरादून में दो नई योजनाओं महिला स्वयं सहायता
समूह सशक्तिकरण योजना तथा राज्य ब्याज उपादान योजना का शुभारंभ किया । मुख्यमंत्री
द्वारा यह घोषणा उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हिमान्या सरस मेला
जिसका आयोजन परेड ग्राउंड में किया गया था, की गयी । इसके मुख्य अतिथि श्री हरीश रावत तथा
विशिष्ट अतिथि श्री प्रीतम सिंह थे जो कि वर्तमान में ग्राम्य विकास एवं पंचायती
राज मंत्री हैं ।
No comments:
Post a Comment