201→भारतीय वन अनुसंन्धान कहाँ है –
Ans- देहरादून
202→फारेस्ट ट्रेनिंग स्कूल –
Ans- देहरादून
203→आपदां न्यूनीकरण व प्रबंधन केन्द्र कहाँ है –
Ans- देहरादून
204→टरार अनुसंन्धान केन्द्र कहाँ है –
Ans- भीमताल
205→गन्ना विकास संस्थान कहाँ है –
Ans- काशीपुर
206→कुमाऊँ मंडल विकास निगम –
Ans- नैनीताल
207→ गढ़वाल मंडल विकास निगम –
Ans- पोढ़ी
208→सुचना प्रोघोगीकी पार्क –
Ans- देहरादून व पंतनगर
209→जैव प्रोघोगीकी का पार्क –
Ans- पंतनगर
210→उत्तराखंड जल विधुत निगम संस्थान कहाँ है –
Ans- देहरादून
211→राष्ट्रीय लगु उद्योगों विकास निगम –
Ans-ऊधम सिंह नगर
212→ राजकीय विधि कालेज कहाँ है –Ans- गोपेश्वर, चमोली
213→भारत का सर्वाधिक खेल मैदानो वाला कैम्पस
Ans- राँयल इंडियन मिलिट्री कालेज,देहरादून
214→ तरुण कुमाऊँ समाचार पत्र-
Ans- 1922 बेरिस्टर मुकुन्दी लाल
215→प्रथम दलित समाचार पत्र-
Ans- 1935 समता
216→राज्य में वन्य जन्तु रक्षक प्रशिक्षण केंद्र-
Ans- कालागढ़
217→बूंखाल मेला-
Ans- पौड़ी
218→ खनन निति-
Ans- 4 अप्रैल 2001
219→अशफाक उल्ला खां की जीवनीकार-
Ans- हिमांशु जोशी
220→कालाजार उपन्यास के लेखक-
Ans- पार्थ सारथी डबराल
221→ उत्तराखण्ड में बुरांश को संरक्षण –
Ans- 1974 से
222→ हिमालय म्यूजियम हैं-
Ans- ऋषिकेश मे
223→कुमाऊँ शब्द का प्रथम उल्लेख किया गया हैं –
Ans- आईने अकबरी में
224→देहरादून गजेटियर्स पुस्तक के लेखक-
Ans- प्रकाश थपलियाल
225→ कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज हैं-
Ans- द्वाराहाट
226→ सिल्क पार्क – Ans- देहरादून 2007
227→ द बॉय फ्रॉम लम्बाटा के लेखक-
Ans- N० S० थापा
228→ उत्तराखंड में वंदे मातरम योजना का सम्बन्ध किससे है ?
Ans- गर्भवती महिलाओं से
229→एटकिंशन के अनुसार गोल्डल वैली –
Ans- बागेश्वर
230→ उत्तराखण्ड राज्य गीत के लेखक-
Ans- हेमन्त बिष्ट
231→ हिटो पहाड़ दिवस- Ans- मकर संक्रांति
232→ उत्तराखण्ड में कौड़ियाला किसके लिये प्रसिद्ध है Ans- रिवर राफ्टिंग
233→ चंद राजवंश का तुगलक किसे कहा जाता है Ans- देवी चंद
234→ राज्य के लोग रामतीर्थ सागर नाम की बजाये चाहते हैं Ans- श्री देव सुमन
235→लोक गायिका कबूतरी देवी किस स्थान से संबंथित हैं ?
Ans- पिथौरागढ
236→ हस्त सिल्प एवं हाथकरता के विकास के लिए हेतु क्राफ्ट डिजाईन केंद्र
Ans- काशीपुर
237→ किस बुग्याल को गढ़वाल का स्विट्जरलैंड कहा जाता है? Ans- चोपता बुग्याल
238→गर्नी हाउस कहां और किस पहाड़ी पर स्थित है ? Ans-कालाढूंगी के आयरपाटा पहाड़ी पर
239→ वृत्त विचार ग्रंथ पंवार वंश के किस राजा से सम्बंधित है ? Ans- फतेहशाह
240→ मक्कुमठ किस जिले में स्थित है-
Ans- रूद्रप्रयाग (तुंगनाथ का शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कुमठ में स्थित है।)
241→ रङ्ग बंग की प्रथा का सम्बन्ध किस जनजाति से था Ans- भोटिया जनजाति
242→"गढ़वाल का हातिमताई" नाम से पुकारा जाता है?
Ans- कुँवर सिंह नेगी
243→ कुमाऊं के किस राजा की मौत के बाद चम्पावत पर लगभग 200 साल तक खसों का अधिकार रहा-
Ans- वीणाचंद
244→ किसे गढ़वाल में हिंदी पत्रकारिता का भीष्म पितामह कहा जाता है-
Ans-विश्वम्भर दत्त चन्दोला
245→उत्तराखंड कितना सच और कितना छल' नामक पुस्तक किसने लिखा-
Ans- सुरेन्द्र सिंह पांगती
246→ उत्तराखण्ड इण्डो डच मशरूम प्रोजेक्ट कहां स्थित है –
Ans- ज्योलीकोट (नैनीताल)
247→राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान कहां स्थित है –Ans- देहरादून
248→ गढवाल में कुली बेगार प्रथा कब समाप्त हुई
Ans- 1921
249→बुग्याल, पयार तथा अल्पाईन क्या है
Ans- घास के मैदान
250→ विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधानशाला कहां स्थित है Ans- अल्मोडा
251→ कालेज आफ फारेस्ट्री एण्ड हिल एग्रीकल्चर कहां स्थित है Ans- रानीचौरी
252→ गढवाल के राजा सुदर्शन शाह की मृत्यु कब हुई Ans- 06 जून 1859
253→ महात्मां गांधी ने प्रथम बार ऋषिकेश हरिद्वार की यात्रा कब की –
Ans- 07 अप्रैल 1915
254→सुभाष चन्द्र बोस ने शेरे हिन्द की उपाधि से किसे सम्मानित किया –
Ans- ले० कर्नल पितृशरण रतूडी
255→ ब्रहमा पुत्र दक्ष की राजधानी कहां स्थित थी
Ans- कनखल (हरिद्वार)
256→प्राचीन मान्यताओं के अनुसार रामचन्द्र ने वृद्धावस्था में कहां तपस्या की थी –
Ans- देवप्रयाग
257→ किस स्थान में सीता माता पृथ्वी में समाई थी Ans- सीतोंस्यूं (पौडी गढवाल)
258→हिमयाण किस पट्टी में स्थित है – Ans- टिहरी गढवाल
259→ महाभारत में वनपर्व के अनुसार गढवाल में किराते व पुलिंद जातियों के राजाओं में सबसे शक्तिशाली राजा कौन था – Ans- सुबाहु
260→ राजा सुबाहु की राजधानी कहां थी – Ans- श्रीनगर
261→ बाणासुर के पूर्वजों की राजधानी कहां थी Ans- ज्योतिषपुर (जोशीमठ)
262→ हिडिम्बा के गांव में पुस्तक के लेखक कौन है – Ans- बटरोही
263→ कुंभज किसे कहते हैं। - Ans- दक्ष को
264→ प्रथम आर्य नरेश कौन थे – Ans- दक्ष प्रजापति
265→ ऋ्ग्वेद में अलकनंदा नदी को क्या कहा जाता है – Ans- हिरण्यवर्तनी
266→गुमानी पंत की रचनाए किस काल के अन्तर्गत आती है –Ans- आदिकाल
267→यंत्र गुणवत्ता आश्वासन नियंत्रणालय कहां स्थित है – Ans- देहरादून
268→ कुमाउं बोली का सर्वश्रेष्ठ रचना कौन सी मानी जाती है – Ans- नारी जीवन
269→ सीता माता की याद में प्रतिवर्ष कौन सा मेला मनाया जाता है – Ans-मनसार का मेला
270→ चन्द्रवंश का प्रथम राजा कौन था – Ans- पुरूरवा
271→ तैमूरलंग ने उत्तराखण्ड में आक्रमरण कब किया –Ans- 1398
272→ गोविन्द बल्लभ पंत का कौन सा उपन्यास प्रमुख रूप से प्रतीकात्मक है –Ans- तारिका
273→ हार उपन्यास किसकी रचना है –Ans- सुमित्रानन्दन पंत
274→ मायापुर किस स्थान का पौराणिक नाम है –Ans-हरिद्वार
275→ अलकनंदा व मंदाकिनी का संगम है –Ans- रूद्रप्रयाग
276→ वैली आफ फलावर्स पुस्तक के लेखक हैं –Ans-फ्रैंक स्मिथ
277→ मैडम जान मारग्रेट फूलों की घाटी कब आई थी – Ans- 1937
278→कुमाउं की कौन सी आदिम जाति सर्वाधिक जानी जाती है –Ans- खस
279→कुमाउं पर गोरखा शासन कितने वर्ष रहा – Ans- 25 वर्ष
280→हर की दून घाटी में कौन सी नदी बहती है – Ans- सुपिम
281→कुमांउ में प्रथम राजवंश का नाम क्या था –Ans-कत्यूरी
282→कुमाउं के किस कवि को कविराज के नाम से जाना जाता है –Ans- गंगादत्त उप्रेती
283→गोविन्द बल्लभ पंत का कूर्मांचल पृष्ठभूमि पर आधारित सामाजिक उपन्यास कौन सा है –
Ans- जूनिया
284→ राजा प्रद्युम्न शाह वीरगति को कब प्राप्त हुए –Ans-14 मई 1804
285→ नरेन्द्रनगर की स्थापना कब हुई – Ans- 1920
286→टिहरी नगर के संस्थापक कौन हैं –
Ans- सुदर्शन शाह
287→शंकराचार्य को निर्वाण कहां प्राप्त हुआ –Ans- केदारनाथ
288→ इलाचन्द्र जोशी का प्रथम उपन्यास कौन सा है –Ans- लज्जा
289→किस सन्यासी ने भिलंगना नदी में जल समाधि ली थी – Ans- स्वामी रामतीर्थ
290→हिल डायलैक्टस आफ दि कुमांउ डिविजन किसकी रचना है –Ans- गंगादत्त उप्रेती
291→चन्द्रदत्त जोशी ने राष्ट्रीय आन्दोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित किस महाकाव्य की रचना की–Ans-भारत भाग्योदय
292→ शैलेश मटियानी का पहला उपन्यास कौन सा है –Ans- बोरीवली से बोरीबन्दर तक
293→ कुमाउनी भाषा के प्रथम कवि कौन थे –Ans- लोकरत्न पंत
294→ सुमित्रानन्दन पंत की प्रथम रचना कौन सी है – Ans- हार
295→ ए ग्रामर आफ द हिन्दी लैग्वेज पुस्तक के लेखक कौन है – Ans- केलाग
296→ पर्वतीय लोक गीत प्रकाश किस लेखक की रचना है – Ans- केशव दत्त पाण्डेय
297→ दिल्ली की झलक पुस्तक के लेखक है – Ans- चिन्तामणि पालीवाल
298→ कुमाउं की सबसे बडी नदी कौन सी है – Ans- शारदा
299→ कुमाउं की शरदा नदी को और किस नाम से जाना जाता है – Ans- सरयू और घाघरा
300→ काशीपुर नगर की स्थापना कब हुई थी – Ans- 1639
Nice👏
ReplyDeleteVery help full notes
ReplyDelete