101→ लोसर पर्व कौन सी जनजाति मनाती है Ans-भोटिया जनजाति
102→ देहरादून में 1954 में विनोबा ग्रामोद्योग संघ की स्थापना किसने की थी
Ans- शक्ति नारायण शर्मा
103→हिमालय का प्रदीय प्रदेश कौन सा है Ans- शिवालिक
104→पहाड पत्रिका के संपादक कौन है Ans- शेखर पाठक
105→बैरांगना मत्स्य प्रजनन केन्द्र किस जनपद में स्थित है Ans- चमोली
106→ मौयर्कालीन स्वर्ण मुद्रायें कहां प्राप्त हुई है
Ans- खटीमा
107→उत्तराखण्ड राज्य के किस सरोवर का पौराणिक नाम त्रि सरोवर है
Ans- नैनीताल
108→ 1929 में चन्द्र सिंह गढवाली ने महात्मां गांधी से भेट किस स्थान में की थी
Ans- बागेश्वर
109→गंगोत्री मंदिर का निर्माण किसने किया था
Ans- अमर सिंह थापा
110→कण्व आश्रम कहां स्थित है Ans- कोटद्वार मालिनी नदी पर स्थित
111→कौन सा शिकारी मिनी कार्बेट के नाम से जाना जाता है
Ans- ठाकुर दत्त जोशी
112→ कालीदास का जन्म स्थान कहां माना जाता है Ans- कपिठा (कालीमठ)
113→ खान अब्दुल गफार खां को स्वतन्त्रता के समय किस स्थान में रखा गया
Ans- अल्मोडा जेल
114→ डा० सम्पूर्णानन्द खुली जेल किस स्थान पर स्थित है
Ans- सितारगंज
115→ उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्र में कौन सा वृक्ष ईधन और चारा के रूप में सर्वाधिक उपयोग होता है
Ans- बांज
116→ जैव कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए किस राज्य ने स्वयं को जैव राज्य घोषित किया
Ans- उत्तराखण्ड
117→रालम ग्लेशियर कहां स्थित है Ans- पिथौरागढ
118→एबट पर्वत कहां स्थित है Ans- चम्पावत
119→उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में उगाये जाने वाला रोज जिरेनियम पौधों का मूल स्थान कौन सा देश है
Ans- दक्षिण अफ्रीका
120→ पिथौरागढ में स्थित नारायण स्वामी आश्रम कब स्थापित किया गया
Ans- 1936
121→ किस किस सैन्य अधिकारी द्वारा 1923 में मसूरी की खोज की गयी थी
Ans- कैप्टन यंग
122→ वारुणी यात्रा किस जिले में होती है
Ans- उत्तरकाशी
123→उत्तराखण्ड में भगवान राम का एक मात्र मन्दिर किस स्थान पर है??
Ans- देवप्रयाग
124→उत्तराखंड में 10 सितंबर को गोबिंद बल्लभ पन्त की 130 वीं जयंती किस दिवस के रूप में मनायी गयी है
Ans- गौरव दिवस
125→ सबसे कम कार्यकाल वाले राज्यपाल
Ans- सुरजीत सिंह बरनाला
126→ उत्तराखण्ड की प्रथम खेल नीति Ans- 16 जनवरी 2006
127→ गिरीश तिवारी "गिर्दा" का जन्म Ans- 10 सितम्बर 1945
128→The Kumaun Paitning के लेखक Ans- Dr. यशोधर मठपाल
129→ चार धाम का प्रवेश द्वार Ans- ऋषिकेश
130→ अभय समाचार पत्र Ans- 1922 देहरादून से स्वामी विचारानंद सरस्वती
131→ चकराता सैन्य छावनी में बैलगाड़ियों से सामान पहुँचाने का विरोध
Ans- 1921 पंडित मुकन्दराम ने
132→ नायक सुधार समिति Ans- नवंबर 1919 नैनीताल
133→कुमाऊं परिषद का प्रथम अधिवेशन
Ans- सितम्बर 1917 अल्मोड़ा में जय दत्त जोशी की अध्यक्षता में
134→ ईंट और रक्तहीन क्रांति कहा जाता है
Ans- 14-15 जनवरी 1921 को बागेश्वर से शुरू बैगर आंदोलन
135→ उत्तराखण्ड में पटवारी पद का सृजन Ans- 1819 में ट्रेल द्वारा
136→कानूनगो पद का सृजन Ans- चन्द राजाओं ने
137→ अब तक उत्तराखण्ड में कुल बन्दोबस्त Ans- 12
138→ देहरादून में तार सेवा की शुरुआत- Ans-1865
139→राज्य में प्रथम औषधि विश्लेषण प्रयोगशाला Ans-उधम सिंह नगर में
140→ कुड़ी का सम्बन्ध
Ans-अन्न माप (1 कुड़ी = 2 सेर या 1Kg)
141→अन्नकूट मेला
Ans- केदारनाथ
142→ बछेन्द्री पाल का जन्म
Ans- नाकुरी गांव उत्तरकाशी
143→ नरेन्द्रनगर का पुराना नाम Ans- ओडाथली
144→माख्टी पोखरी मेला
Ans- जौनसार, देहरादून
145→मलिक्कार्जुन मंदिर उत्तराखण्ड के किस राज्य मै स्थित है
Ans- धारचूला
146→उत्तराखंड के किस जिले मै आर्यभट प्रक्षेण विज्ञानं शोध संस्थान (अर्रिएस) स्थित है
Ans- नेनीताल
147→ उत्तराखण्ड की प्रथम जल विधुत परियोजना कौन सी है
Ans- ग्लोगी परियोजना मै मसूरी,3 मेगा→वाट (1906-07)
148→ उत्तराखण्ड मै ब्रिटिश कल मै अंतिम भूमि बंदोबस्त कब और किसके नैतृत्व मै हुआ था
Ans- 1928 ( इबटसन के नेत्रत्व मै केवल गढवाल मै)
149→ उत्तराखण्ड के कुमाऊ से जेल जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे
Ans- मोहन सिंह मेहता
150→उत्तराखण्ड का उत्तरायणी मेला कब मान्य जाता है
Ans- 14 जनवरी
151→ उत्तराखण्ड मै उत्तराखण्ड क्रांति दल की स्थापना किस वर्ष की गई –
Ans- 24-25 जुलाई 1979 (मसूरी)
152→ राज्य मे शिल्पि जाति जैसे कपड़ा बनाने वाले की जाति का क्या नाम है
Ans- कोली
153→राज्य मे शिल्पि जाति जैसे रेशम का कार्य करने वाले की जाति का क्या नाम है Ans- पटवा
154→राज्य मे शिल्पि जाति जैसे रुई धुनने वाले की जाति का क्या नाम है
Ans- धुना
155→ उतराखण्ड मे शिल्पि जाति जैसे दज्री वाले की जाति का क्या नाम है Ans- ओजी
156→राज्य मे शिल्पि जाति जैसे टोकरी बनाने वाले की जाति का क्या नाम है Ans- बैडी
157→ राज्य मे शिल्पि जाति जैसे रिंगाल का काम वाले की जाति का क्या नाम है
Ans- रूडीया
158→ उतराखण्ड मे शिल्पि जाति जैसे शस्त्र बनाने वाले की जाति का क्या नाम है
Ans- तिरुआ
159→ राज्य मे शिल्पि जाति जैसे कुम्हार बनाने वाले की जाति का क्या नाम है –
Ans- पंजे
160→ उतराखण्ड मे शिल्पि जाति जैसे राजमिस्त्री की जाति का क्या नाम है Ans- ओंड़
161→ राज्य मे शिल्पि जाति जैसे त़ांबे का बर्तन बनाने वाले की जाति का क्या नाम है –
Ans- टम्टा
162→ उतराखण्ड मे शिल्पि जाति जैसे घोड़े देखने वाले की जाति का क्या नाम है
Ans- वखरिया
163→उतराखण्ड के निर्धन एवं पिछड़ेपन का दायित्व स्वीकार करने वाले प्रथम राजनेता कौन है–
Ans- श्रीमती इंदिरा गाँधी
164→ राज्य की सबसे बड़ी व्यापारिक मंडी Ans- हल्द्वानी
165→राज्य का सबसे कम क्षेत्रफल वाला ओध्योगिक संस्थान Ans- फार्मासिटी, सेलाकुई
166→सर्वाधिक उघौग की स्थापना वाला औघोगिक संस्थान –
Ans- एकीकृत औ. सं. ऊ.सि.नगर,हरिद्वार,देहरादून,नैनीताल ,पौढ़ी
167→राज्य के पारम्परिक उघौग – Ans- फर्नीचर, चीनी , कागज ,सीमेंट
168→ कत्त्था उघौग कहाँ होता है –Ans- हल्द्वानी
169→ कागज उघोग कहाँ होता है – Ans- हरिद्वार, देहरादून,नैनीताल
170→हिंदुस्तान मशीन टूल्स कहाँ है –Ans- रानीबाग,भीमताल, नैनीताल
171→इलेक्ट्रिकल्स व टेलीफोन कहाँ है – Ans- भीमताल, नैनीताल
172→भारत इलेक्ट्रोनिकस कहाँ है –Ans- कोटद्वार
173→इलेक्ट्रोनिक उघोग कहाँ है –Ans- लैंसड़ोन
174→आँप्टो इलेक्ट्रोनिक कहाँ है –Ans- रायपुर , देहरादून
175→ओरडीनेन्स फेक्टरी कहाँ है Ans- रायपुर , देहरादून
176→डील कहाँ है – Ans- रायपुर, देहरादून
177→फल संरक्षण का केन्द्र कहाँ है – Ans- रामगढ़
178→ राज्य मे प्रथम रेलपथ बिछाया गया है –
Ans- 1884 मे,रामपुर से काठगोदाम तक
179→लक्सर से जक्शन से हरिद्वार को जोड़ा गया है –
Ans- 1896 मे
180→ लक्सर से हरिद्वार से देहरादून को जोड़ा गया है –Ans-1900 मे
181→ सुचना आयोग का प्रथम गठन कब हुआ था –Ans- 3 अक्टूबर,2005 को
182→डाँ→पीताम्बर दत्त बडथ्वाल हिन्दी अकादमी कहाँ है –Ans- देहरादून
183→उत्तराखंड भाषा संस्थान कहाँ है – Ans- देहरादून
184→उत्तराखंड सेवा निधि व पर्यावरण शिक्षा संस्थान कहाँ है –
Ans- अल्मोड़ा
185→उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान कहाँ है –
Ans- रुद्रपुर
186→ वन व पंचायत प्रशिक्षण संस्थान कहाँ है – Ans- हल्द्वानी
187→वानिकी प्रशिक्षण संस्थान कहाँ है – Ans- हल्द्वानी , नैनीताल
188→नेहरु पर्वतरोहण संस्थान कहाँ है – Ans- उत्तरकाशी
189→ जी.बी.पंत हिमालयी पर्यावरण व विकास संस्थान कहाँ है –
Ans- कटारमल,अल्मोड़ा
190→सेन्ट्रल हिमालयन एनवायरमेंट एशोसिएशंन कहाँ है –Ans- नैनीताल
191→राष्ट्रीय पादप व जैविकी अनुसंधान ब्यूरो –Ans- निगलाठ, नैनीताल
192→उच्च स्थलीय पौध शोध संस्थान कहाँ है – Ans- श्रीनगर
193→ओेषधीयी व सुगंधित पौध संस्थान कहाँ है –Ans- पंतनगर
194→ओेषधीयी व सुगंधित पौध संस्थान कहाँ है –Ans- बैजनाथ
195→भारतीय पशु चिकित्सा शोध संस्थान कहाँ है –Ans- मुक्तेश्वर, नैनीताल
196→वैक्सीन रिसचृ शोध संस्थान कहाँ है –Ans- पटवाडांगर , नैनीताल
197→राजकीय आयुर्वेद औषधी निर्माणशाला कहाँ है –Ans-ॠषिकुल,हरिद्वार
198→भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान कहाँ है –Ans- देहरादून
199→भारतीय खान ब्यूरो कहाँ है –Ans- देहरादून
200→भारतीय सुदुर सवेंदन संस्थान कहाँ है – Ans- देहरादून
No comments:
Post a Comment