1-गोपेश्वर के त्रिशूल पर अंकित लेख (1268 ई) में किस शासक की विजयो का वर्णन मिलता हैà-अशोक चल्ल
2-पुष्पभद्राऔर गगार्चल नदियों के संगम के बाद किस नाम से जाना जाता है àगौला नदी
3-गाँधी जी की किस शिष्या ने ऋषिकेश में पशुलोक की स्थापना की àमीरा बहन
4-गिंदी मेला किस जिले में आयोजित होता है àपौड़ी
5-बिनो तथा गागस किसकी प्रमुख सहायक नदिया है àरामगंगा
6-रूपचंद किस मुग़ल बादशाह के समकालीन था àअकबर
8-उत्तराखंड सचिवालय का मुख्य भवन का नाम किसके नाम पर रखा गया हैàए.पी.जे.अब्दुल कलाम
8-टिहरी नगर में शैमियर नाट्य क्लब की स्थापना किसने की àभवानी दत्त उनियाल
9-पुरातात्विक स्थल मलारी किस नदी के किनारे स्थित है àप.धौली
10-मन्मथ सागर किसकी रचना है àमौला राम
11-कालू महरा को क्रन्तिकारी समिति गठित करने की प्रेणना दी थी àअवध के नवाब वाजिद अली शाह
12-प्रथम चन्द राजा जिसने गढ़वाल में आक्रमण किया àकीर्तिचन्द
13-देवकीनंदन पांडेय को न्यूज़ वाइस ऑफ़ इंडिया की उदधि किसने दीàइंदिरा गाँधी
14-उत्तराखंड विधानसभा से लोकायुक्त पास हुआ à1 नवम्बर 2011
15-नंदादेवी राष्टीय उधान को विश्वधरोहर सूचि में शामिल किया गयाà1988
16-किस ताल में चौखम्बा हिमशिखर का प्रतिबिम्ब दिखाई देता है àदेवरिया ताल
17-जौनसारी संगीत के जनक कहे जाते है àनंदलाल भारती
18-तगड़ी शरीर के किस अंग का आभूषण है àकमर का
19-बोरीवाली के बोरीबंदर तक के लेखक कौन है àशैलेश मटियानी
20-भारतरत्न पाने वाले उत्तराखंड के एकमात्र व्यक्ति हैàगोविन्द बल्लभ पन्त
21-मिलासरा कर टिहरी रियासत से समाप्त करने का श्रेय किसको जाता है उत्तर – चक्रधर जुयाल (उत्तराखंड का जनरल डायर)
22-उत्तराखंड का कौन सा व्यक्ति नोजवान भारत सभा का सदस्य था उत्तर à बच्चूलाल
23- आजाद हिन्द फौज में सुभास चन्द्र बोस के संरक्षण दल में गढ़वाल से कौन से व्त्यक्ति समिल्लित था à मेजर देव सिंह दानु
23-स्वराज मंदिर का निर्माण किसने किया उत्तरàविक्टर मोहन जोशी
24-देश की प्रथम मालगाड़ी रूडकी से PIRAN कलियर कब चली उत्तर à1851
25- कन्या गुरुकुल देहरादून की स्थापना à1922(आचार्य रामदेव)
26-भारत छोडो आन्दोलन के समय में कुमाऊँ का कमिश्नर कौन था à ऐक्टन
27-गढ़वाली पत्र को कब मासिक से साप्ताहिक किया गया à1915
28-1907 गोरक्षिणी सभा की स्थापना किसने की àधनीराम
29-सरुली और गढ़सुम्याल किसको कहा गया àगरुड़ ज्ञानचंद
30-डाक्टर आनंदस्वामी के अनुसार गढ़वाली शैली के निर्माता किसको कहा गया है àमुकुन्दीलाल
31-गढ़वाल के रईजिंग मैंन किसको कहा गया हैàभोला दत्त चंदोला
32-उत्तराखंड मूल के प्रथम व्यक्ति जिन्जोने एवरेस्ट फतह किया àहरीश चन्द्र रावत
33-उत्तराखंड में आर्य समाजी पंडित के नाम से जाना जाता है àबच्चीराम आर्य
34-गाँधी मंदिर कहा है àनैनीताल
35-कुली बेगार के विरुद्ध 1903 की घटना के समय कुमाऊ का कमिश्नर कौन था àशेक्सपियर (अल्मोडा में स्टोवेल कमिश्नर था)
36-दक्षिणी गढ़वाल का गढ़ केशरी किसे कहा जाता है àकेशव सिंह
37àनायक सुधर समिति का गठन 1919 में कहा किया गया àनैनीताल
38-उत्तराखंड से कुली बेगार प्रथा कब समाप्त किया गया à1923
39-नायक सुधार सभा का आयोजन नैनीताल में कब किया गया à1925
40-उत्तराखंड का बोध गया किसको कहा गया àककड़ीघाट
41-काशीपुर में खद्दर आश्रम की स्थापना हुई à1918
42-महात्मा गाँधी कौसानी यात्रा के समय कुमाऊ के कमिश्नर कौन थे àस्टिफ
No comments:
Post a Comment