1. अनुच्छेद 368 का सम्बन्ध किससे है ?
(a) संविधान संशोधन से
(b) उच्चतम न्यायालय से
(c) केंद्र राज्य सम्बन्ध से
(d) निम्न में से कोई नही
Ans. a
2. भारत में संविधान संशोधन की प्रकिया किस देश से ली गई है ?
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) कनाडा
Ans. c
3. भारत में संविधान संशोधन कितने तरीकों से किया जा सकता है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 1
Ans. b
4. निम्न में से कौन सा उपबंध संसद के साधारण बहुमत से पास किया जा सकता है ?
(a) नये राज्यों का गठन
(b) राज्य विधान परिषद् का निर्माण
(c) संसद सदस्यों के वेतन एवं भत्ते
(d) मूल अधिकार
Ans. d
5. निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्निर्धारण करने के लिए किस प्रकार के बहुमत द्वारा विधेयक को पास किया जाना चाहिये ?
(a) संसद के विशेष बहुमत द्वारा
(b) संसद के साधारण बहुमत द्वारा
(c) संसद के विशेष बहुमत एवं राज्यों की स्वीकृत द्वारा
(d) निम्न में से कोई नही
Ans. b
6. निम्न में से किस मामले में विशेष बहुमत का इस्तेमाल किया जाता है ?
(a). उपराष्ट्रपति का निष्कासन
(b). अध्यक्ष और लोकसभा उपाध्यक्ष को हटाना
(c). नागरिकता का अधिग्रहण और समापन
(d). विधान परिषद के अध्यक्ष या उप सभापति को हटाना
Ans. c
7. यदि लोकसभा में 545 सदस्य हैं जिनमे 5 सदस्य अनुपस्थित हैं, 50 मतदान में हिस्सा नही लेते हैं तो किसी विधेयक को प्रभावी बहुमत (effective majority) से पास कराने के लिए कितने सदस्यों की जरुरत होगी ?
(a) 270
(b) 254
(c) 276
(d) 245
Ans. d
8. सुप्रीम कोर्ट के जज और CAG को कैसे हटाया जा सकता है ?
(a) पूर्ण बहुमत +उपस्थित 2/3 सदस्यों द्वारा किया गया मतदान
(b) केवल उपस्थित 2/3 सदस्यों द्वारा किया गया मतदान
(c) संसद में साधारण विधेयक से पास विधेयक
(d) निम्न में से कोई नही
Ans. a
9. निम्न में से किस संविधान संशोधन के कारण वोट डालने की उम्र 21 से 18 कर दी थी ?
(a) 51 वां
(b) 48 वां
(c) 61 वां
(d) 86 वां
Ans. c
10. निम्न में से कौन सा सुमेलित नही है ?
(a) संविधान (64 वां संशोधन) अधिनियम: 1990
(b) संविधान (69 वां संशोधन) अधिनियम: 1991
(c) संविधान (100 वां संशोधन) अधिनियम: 2015
(d) संविधान (45 वां संशोधन) अधिनियम:1985
Ans. d
. वर्तमान में भारतीय संविधान में कितनी राजभाषाएं वर्णित हैं?
(a) 24
(b) 22
(c) 14
(d) 25
उत्तर b
व्याख्या: वर्तमान में भारतीय संविधान में 22 राजभाषाएं वर्णित हैं. वर्तमान में 22 राजभाषाएं इस प्रकार हैं; बंगाली, बोड़ो, डोगरी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, ओड़िया, पंजाबी , संस्कृत, संथाली, सिन्धी, तमिल, तेलुगू, उर्दू और असमिया.
2. भारतीय संविधान में राजभाषाएं किस अनुसूची में वर्णित है?
(a) अनुसूची 5
(b) अनुसूची 6
(c) अनुसूची 7
(d) अनुसूची 8
उत्तर d
व्याख्या: भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में 22 भाषाएँ वर्णित हैं. इसमें मूल रूप से 14 भाषाएँ वर्णित थीं. वर्ष 2003 में मैथिलि, डोगरी,बोडो और संथाली भाषाओँ को आठवीं अनुसूची में जोड़ा गया था.
3. निम्न में से कौन सा कथन राजकीय भाषाओँ के सन्दर्भ में सही नही है?
(a) संविधान के भाग XVII में अनुच्छेद 343 से 351 राजभाषा से सम्बंधित हैं.
(b) जब तक राष्ट्रपति कोई अन्यथा व्यवस्था ना दे उच्चतम् न्यायालय के कार्य अंग्रेजी में होंगे
(c) राजभाषा अधिनियम को 1963 में पास किया गया था
(d) देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिंदी संघ की भाषा है.
उत्तर b
व्याख्या: जब तक संसद कोई अन्यथा व्यवस्था ना दे उच्चतम् न्यायालय और उच्च नयायालय के कार्य अंग्रेजी भाषा में ही होंगे.
4. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद सुमेलित नही है?
(a) अनुच्छेद 343: संघ की राजभाषा
(b) अनुच्छेद 344: राजभाषा पर संसदीय समिति एवं आयोग
(c) अनुच्छेद 345:राज्य की राजभाषा
(d) अनुच्छेद 351: उच्चतम् न्यायालय और उच्च न्यायालय के लिए राजभाषा
उत्तर d
व्याख्या: अनुच्छेद 351 का सम्बन्ध हिंदी भाषा के विकास के लिए विनिर्देश से है न कि उच्चतम् न्यायालय और उच्च नयायालय के लिए राजभाषा से.
5. निम्न में से किसे यह अधिकार है कि वह हिंदी अथवा किसी अन्य भाषा को उच्च न्यायालय की कार्यवाही की भाषा का दर्जा दे सके.
(a) संसद का कोई भी सदन
(b) किसी राज्य का राज्यपाल
(c) राज्यपाल ऐसा कर सकता है लेकिन उसे राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति लेनी होगी.
(d) सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश
उत्तर c
व्याख्या: किसी राज्य का राज्यपाल; राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति से हिंदी अथवा किसी अन्य भाषा को उच्च न्यायालय की कार्यवाही की भाषा का दर्जा दे सकता है.
6. यदि किसी व्यक्ति को उच्चतम न्यायालय में कोई जनहित याचिका लगानी हो तो याचिका किस भाषा में लिखी जानी चाहिए?
(a) 22 भाषाओँ में से किसी भी भाषा में
(b) याचिकाकर्ता अपनी मातृ भाषा में
(c) केवल अंग्रेजी में
(d) हिंदी या अंगेजी में
उत्तर c
व्याख्या: संसद ने उच्चतम न्यायालय में हिंदी के प्रयोग के लिए कोई व्यवस्था नही की है. अतः उच्चतम न्यायालय केवल उन्ही याचिकाओं के सुनता है जो कि अंग्रेजी में हों.
7. निम्न में से कौन सुमेलित है ?
राज्य राज्य भाषा
(a) आन्ध्र प्रदेश तेलुगू
(b) केरल तमिल
(c) गोवा अंग्रेजी
(d) जम्मू & कश्मीर कश्मीरी
उत्तर a
व्याख्या: केवल आन्ध्र प्रदेश की राजकीय भाषा तेलुगू सुमेलित है, इसके अलावा अन्य विकल्पों में लिखी गयी भाषा सुमेलित नही है.
8. अरुणाचल प्रदेश में कौन सी मुख्य क्षेत्रीय भाषा है?
(a) असमिया
(b) बोडो
(c) अंग्रेजी
(d) डोगरी
उत्तर c
व्याख्या: मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में राज्य की मुख्य क्षेत्रीय भाषा अंग्रेजी है.
9. ‘डोगरी’ भाषा भारत के किस राज्य क्षेत्र में बोली जाती है?
(a) जम्मू और कश्मीर प्रान्त
(b) पुदुचेरी
(c) अंदमान एवं निकोबार द्वीप समूह
(d) नागालैंड
उत्तर a
व्याख्या: 'डोगरी' भारत के जम्मू और कश्मीर प्रान्त में बोली जाने वाली एक भाषा है. वर्ष 2003 में इसे 92 वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया था.
10. निम्न में से कौन सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में वर्णित नही है?
(a) नेपाली
(b) कश्मीरी
(c) सिन्धी
(d) अंग्रेजी
उत्तर d
व्याख्या: अंग्रेजी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में वर्णित नही है. इसके अलावा प्रश्न में दी गयीं सभी भाषाएँ वर्णित हैं.
1. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ......
(a) सांविधिक निकाय है
(b) संवैधानिक निकाय है
(c) एक बहुसदस्यीय संस्था है
(d) a और c दोनों
उत्तर d
व्याख्या: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक सांविधिक संस्था है जिसका गठन संसद में पारित अधिनियम के तहत हुआ था. वर्तमान में इसमें एक अध्यक्ष और 4 सदस्य हैं इस कारण यह एक बहुसदस्यीय संस्था है.
2. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) जस्टिस ए एस आनंद
(b) जस्टिस एच.एल. दत्तू
(c) जस्टिस एस. राजेंद्र बाबू
(d) जस्टिस के जी बालकृष्णन
उत्तर b
व्याख्या: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का वर्तमान अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस एच.एल. दत्तू हैं.
3. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया जाता है?
(a) सुप्रीम कोर्ट का कोई भी न्यायाधीश
(b) सुप्रीम कोर्ट का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(c) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त कोई भी व्यक्ति
(d) किसी भी उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
उत्तर b
व्याख्या: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष सिर्फ भारत के सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश को ही बनाया जाता है.
4. निम्न में से कौन सा कथन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के बारे में सही नही है?
(a) इसकी स्थापना 1993 में की गयी थी.
(b) मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों में आयोग को सजा देने का अधिकार नही है
(c) इस आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है
(d) आयोग अपनी वार्षिक रिपोर्ट केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को भेजता है
उत्तर c
व्याख्या: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति केवल राष्ट्रपति द्वारा नही की जाती है बल्कि एक 6 सदस्यीय समिति द्वारा की जाती है.
5. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल कितने समय का होता है?
(a) 5 वर्ष या 62 वर्ष तक
(b) 5 वर्ष या 65 वर्ष तक
(c) 6 वर्ष या 65 वर्ष तक
(d) 5 वर्ष या 70 वर्ष तक
उत्तर d
व्याख्या: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल 5 वर्ष या जब तक उनकी उम्र 70 वर्ष ना हो जाये (जो भी पहले हो).
6. निम्न में से कौन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के लिए गठित समिति में शामिल नही होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमन्त्री
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) मुख्य विपक्षी दल का नेता
उत्तर a
व्याख्या: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के लिए गठित समिति में प्रधानमन्त्री की अध्यक्षता में समिति गठित होती है जिसमे, लोक सभा अध्यक्ष, गृहमंत्री, मुख्य विपक्षी दल का नेता और राज्य सभा उप-सभापति शामिल होते हैं.
7. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का कार्य नही है?
(a) कोर्ट में लंबित किसी मानवाधिकार से सम्बंधित कार्यवाही में हस्तक्षेप करना
(b) कैदियों के मानवाधिकार की रक्षा करना
(c) किसी मानवाधिकार पीड़ित को आर्थिक मुआवजा देना
(d) मानवाधिकार के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देना
उत्तर c
व्याख्या: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, मानवाधिकार उल्लंघन के दोषी को दंड देने का अधिकार नही रखता है और ना ही पीड़ित को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता दे सकता है.
8. निम्न में से कौन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का कभी भी अध्यक्ष नही रहा है?
(a) जस्टिस के. जी. बालकृष्णन
(b) जस्टिस एस. राजेंद्र बाबू
(c) जस्टिस ए. एस. आनंद
(d) जस्टिस पी. सदाशिवम
उत्तर d
व्याख्या: जस्टिस पी. सदाशिवम, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कभी नही रहे हैं?
9. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) अहमदाबाद
(d) कलकत्ता
उत्तर a
व्याख्या: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है.एक स्वायत्त विधिक संस्था है. इसकी स्थापना 12 अक्टूबर 1993 को हुई थी.
10. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अधिनियम में कब परिवर्तन किया गया है?
(a) 2001
(b) 1999
(c) 2006
(d) 2016
उत्तर c
व्याख्या: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अधिनियम में 2006 में परिवर्तन किया गया है अब इसमें सदस्यों की संख्या 5 से घटाकर 3 कर दी गयी है.
No comments:
Post a Comment