Translate

9 Jan 2019

भारत में संविधान संशोधन,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

1. अनुच्छेद 368 का सम्बन्ध किससे है ?
(a) संविधान संशोधन से
(b) उच्चतम न्यायालय से
(c) केंद्र राज्य सम्बन्ध से
(d) निम्न में से कोई नही
Ans. a
2. भारत में संविधान संशोधन की प्रकिया किस देश से ली गई है ?
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) कनाडा
Ans. c
3. भारत में संविधान संशोधन कितने तरीकों से किया जा सकता है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 1
Ans. b
4. निम्न में से कौन सा उपबंध संसद के साधारण बहुमत से पास किया जा सकता है ?
(a) नये राज्यों का गठन
(b) राज्य विधान परिषद् का निर्माण
(c) संसद सदस्यों के वेतन एवं भत्ते
(d) मूल अधिकार
Ans. d
5. निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्निर्धारण करने के लिए किस प्रकार के बहुमत द्वारा विधेयक को पास किया जाना चाहिये ?
(a) संसद के विशेष बहुमत द्वारा
(b) संसद के साधारण बहुमत द्वारा
(c) संसद के विशेष बहुमत एवं राज्यों की स्वीकृत द्वारा
(d) निम्न में से कोई नही
Ans. b
6. निम्न में से किस मामले में विशेष बहुमत का इस्तेमाल किया जाता है ?
(a). उपराष्ट्रपति का निष्कासन
(b). अध्यक्ष और लोकसभा उपाध्यक्ष को हटाना 
(c). नागरिकता का अधिग्रहण और समापन
(d). विधान परिषद के अध्यक्ष या उप सभापति को हटाना 
Ans. c
7. यदि लोकसभा में 545 सदस्य हैं जिनमे 5 सदस्य अनुपस्थित हैं50 मतदान में हिस्सा नही लेते हैं तो किसी विधेयक को प्रभावी बहुमत (effective majority) से पास कराने के लिए कितने सदस्यों की जरुरत होगी ?
(a) 270
(b) 254
(c) 276
(d) 245
Ans. d
8. सुप्रीम कोर्ट के जज और CAG को कैसे हटाया जा सकता है ?
(a) पूर्ण बहुमत +उपस्थित 2/3 सदस्यों द्वारा किया गया मतदान 
(b) केवल उपस्थित 2/3 सदस्यों द्वारा किया गया मतदान 
(c) संसद में साधारण विधेयक से पास विधेयक
(d) निम्न में से कोई नही
Ans. a
9. निम्न में से किस संविधान संशोधन के कारण वोट डालने की उम्र 21 से 18 कर दी थी ?
(a) 51 वां
(b) 48 वां
(c) 61 वां
(d) 86 वां
Ans. c
10. निम्न में से कौन सा सुमेलित नही है ?
(a) संविधान (64 वां संशोधन) अधिनियम: 1990
(b) संविधान (69 वां संशोधन) अधिनियम: 1991
(c) संविधान (100 वां संशोधन) अधिनियम: 2015
(d) संविधान (45 वां संशोधन) अधिनियम:1985
Ans. d
वर्तमान में भारतीय संविधान में कितनी राजभाषाएं वर्णित हैं?
(a) 24
(b) 22
(c) 14
(d) 25
उत्तर b
व्याख्या: वर्तमान में भारतीय संविधान में 22 राजभाषाएं वर्णित हैं. वर्तमान में 22 राजभाषाएं इस प्रकार हैं; बंगाली, बोड़ो, डोगरी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, ओड़िया, पंजाबी , संस्कृत, संथाली, सिन्धी, तमिल, तेलुगू, उर्दू और असमिया.
2. भारतीय संविधान में राजभाषाएं किस अनुसूची में वर्णित है?
(a) अनुसूची 5
(b) अनुसूची 6
(c) अनुसूची 7
(d) अनुसूची 8
उत्तर d
व्याख्या: भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में 22 भाषाएँ वर्णित हैं. इसमें मूल रूप से 14 भाषाएँ वर्णित थीं. वर्ष 2003 में मैथिलि, डोगरी,बोडो और संथाली भाषाओँ को आठवीं अनुसूची में जोड़ा गया था.
3. निम्न में से कौन सा कथन राजकीय भाषाओँ के सन्दर्भ में सही नही है?
(a) संविधान के भाग XVII में अनुच्छेद 343 से 351 राजभाषा से सम्बंधित हैं.
(b) जब तक राष्ट्रपति कोई अन्यथा व्यवस्था ना दे उच्चतम् न्यायालय के कार्य अंग्रेजी में होंगे
(c) राजभाषा अधिनियम को 1963 में पास किया गया था
(d) देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिंदी संघ की भाषा है.
उत्तर b
व्याख्या: जब तक संसद कोई अन्यथा व्यवस्था ना दे उच्चतम् न्यायालय और उच्च नयायालय के कार्य अंग्रेजी भाषा में ही होंगे.
4. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद सुमेलित नही है?
(a) अनुच्छेद 343: संघ की राजभाषा
(b) अनुच्छेद 344: राजभाषा पर संसदीय समिति एवं आयोग
(c) अनुच्छेद 345:राज्य की राजभाषा
(d) अनुच्छेद 351: उच्चतम् न्यायालय और उच्च न्यायालय के लिए राजभाषा
उत्तर d
व्याख्या: अनुच्छेद 351 का सम्बन्ध हिंदी भाषा के विकास के लिए विनिर्देश से है न कि उच्चतम् न्यायालय और उच्च नयायालय के लिए राजभाषा से.
5. निम्न में से किसे यह अधिकार है कि वह हिंदी अथवा किसी अन्य भाषा को उच्च न्यायालय की कार्यवाही की भाषा का दर्जा दे सके.
(a) संसद का कोई भी सदन
(b) किसी राज्य का राज्यपाल
(c) राज्यपाल ऐसा कर सकता है लेकिन उसे राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति लेनी होगी.
(d) सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश
उत्तर c
व्याख्या: किसी राज्य का राज्यपाल; राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति से हिंदी अथवा किसी अन्य भाषा को उच्च न्यायालय की कार्यवाही की भाषा का दर्जा दे सकता है.
6. यदि किसी व्यक्ति को उच्चतम न्यायालय में कोई जनहित याचिका लगानी हो तो याचिका किस भाषा में लिखी जानी चाहिए?
(a) 22 भाषाओँ में से किसी भी भाषा में
(b) याचिकाकर्ता अपनी मातृ भाषा में
(c) केवल अंग्रेजी में
(d) हिंदी या अंगेजी में
उत्तर c
व्याख्या: संसद ने उच्चतम न्यायालय में हिंदी के प्रयोग के लिए कोई व्यवस्था नही की है. अतः उच्चतम न्यायालय केवल उन्ही याचिकाओं के सुनता है जो कि अंग्रेजी में हों.
7. निम्न में से कौन सुमेलित है ?
     राज्य                     राज्य भाषा
(a) आन्ध्र प्रदेश             तेलुगू
(b) केरल                   तमिल
(c) गोवा                    अंग्रेजी
(d) जम्मू & कश्मीर        कश्मीरी  
उत्तर a
व्याख्या: केवल आन्ध्र प्रदेश की राजकीय भाषा तेलुगू सुमेलित है, इसके अलावा अन्य विकल्पों में लिखी गयी भाषा सुमेलित नही है.
8. अरुणाचल प्रदेश में कौन सी मुख्य क्षेत्रीय भाषा है?
(a) असमिया
(b) बोडो
(c) अंग्रेजी
(d) डोगरी
उत्तर c
व्याख्या: मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में राज्य की मुख्य क्षेत्रीय भाषा अंग्रेजी है.
9. ‘डोगरी’ भाषा भारत के किस राज्य क्षेत्र में बोली जाती है?
(a) जम्मू और कश्मीर प्रान्त
(b) पुदुचेरी
(c) अंदमान एवं निकोबार द्वीप समूह
(d) नागालैंड
उत्तर a
व्याख्या: 'डोगरी' भारत के जम्मू और कश्मीर प्रान्त में बोली जाने वाली एक भाषा है. वर्ष 2003 में इसे 92 वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया था.
10. निम्न में से कौन सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में वर्णित नही है?
(a) नेपाली
(b) कश्मीरी
(c) सिन्धी
(d) अंग्रेजी
उत्तर d
व्याख्या: अंग्रेजी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में वर्णित नही है. इसके अलावा प्रश्न में दी गयीं सभी भाषाएँ वर्णित हैं.
1. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ......
(a) सांविधिक निकाय है
(b) संवैधानिक निकाय है
(c) एक बहुसदस्यीय संस्था है
(d) a और c दोनों
उत्तर d
व्याख्या: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक सांविधिक संस्था है जिसका गठन संसद में पारित अधिनियम के तहत हुआ था. वर्तमान में इसमें एक अध्यक्ष और 4 सदस्य हैं इस कारण यह एक बहुसदस्यीय संस्था है.
2.  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) जस्टिस ए एस आनंद
(b) जस्टिस एच.एल. दत्तू
(c) जस्टिस एस. राजेंद्र बाबू
(d) जस्टिस के जी बालकृष्णन
उत्तर b
व्याख्या: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का वर्तमान अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस एच.एल. दत्तू हैं.
3.  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया जाता है?
(a) सुप्रीम कोर्ट का कोई भी न्यायाधीश
(b) सुप्रीम कोर्ट का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(c) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त कोई भी व्यक्ति
(d) किसी भी उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
उत्तर b
व्याख्या: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष सिर्फ भारत के सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश को ही बनाया जाता है.
4. निम्न में से कौन सा कथन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के बारे में सही नही है?
(a) इसकी स्थापना 1993 में की गयी थी.
(b) मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों में आयोग को सजा देने का अधिकार नही है
(c) इस आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है
(d) आयोग अपनी वार्षिक रिपोर्ट केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को भेजता है
उत्तर c
व्याख्या: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति केवल राष्ट्रपति द्वारा नही की जाती है बल्कि एक 6 सदस्यीय समिति द्वारा की जाती है.
5. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल कितने समय का होता है?
(a) 5 वर्ष या 62 वर्ष तक
(b) 5 वर्ष या 65 वर्ष तक
(c) 6 वर्ष या 65 वर्ष तक
(d) 5 वर्ष या 70 वर्ष तक
उत्तर d
व्याख्या: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल 5 वर्ष या जब तक उनकी उम्र 70 वर्ष ना हो जाये (जो भी पहले हो).
6. निम्न में से कौन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के लिए गठित समिति में शामिल नही होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमन्त्री
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) मुख्य विपक्षी दल का नेता
उत्तर a
व्याख्या: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के लिए गठित समिति में प्रधानमन्त्री की अध्यक्षता में समिति गठित होती है जिसमे, लोक सभा अध्यक्ष, गृहमंत्री, मुख्य विपक्षी दल का नेता और राज्य सभा उप-सभापति शामिल होते हैं.
7. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का कार्य नही है?
(a) कोर्ट में लंबित किसी मानवाधिकार से सम्बंधित कार्यवाही में हस्तक्षेप करना
(b) कैदियों के मानवाधिकार की रक्षा करना
(c) किसी मानवाधिकार पीड़ित को आर्थिक मुआवजा देना  
(d) मानवाधिकार के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देना
उत्तर c
व्याख्या: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, मानवाधिकार उल्लंघन के दोषी को दंड देने का अधिकार नही रखता है और ना ही पीड़ित को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता दे सकता है.
8. निम्न में से कौन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का कभी भी अध्यक्ष नही रहा है?
(a) जस्टिस के. जी. बालकृष्णन
(b) जस्टिस एस. राजेंद्र बाबू
(c) जस्टिस ए. एस. आनंद
(d) जस्टिस पी. सदाशिवम
उत्तर d
व्याख्या: जस्टिस पी. सदाशिवम, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कभी नही रहे हैं?
9. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) अहमदाबाद
(d) कलकत्ता
उत्तर a
व्याख्या: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है.एक स्वायत्त विधिक संस्था है. इसकी स्थापना 12 अक्टूबर 1993 को हुई थी.
10. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अधिनियम में कब परिवर्तन किया गया है?
(a) 2001
(b) 1999
(c) 2006
(d) 2016
उत्तर c
व्याख्या: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अधिनियम में 2006 में परिवर्तन किया गया है अब इसमें सदस्यों की संख्या 5 से घटाकर 3 कर दी गयी है.

GST

. जीएसटी के प्रकार है? → तीन (SGST, CGST, IGST)
2. सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे? → असीम दास गुप्ता
3. जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया? → 3 अगस्त तथा 8 अगस्त 2016
4. जीएसटी की दरें है? → पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)
5. 28% दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है? → 19%
6. जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दी? → सितंबर 2016.
7. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है? → अनुच्छेद-279(A)
8. जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट है? → 15
9. जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है? → पाँच वर्ष
10. जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या है? → 33
11. भारत का वह राज्य जहाँ जीएसटी अन्त में लागू हुआ? → जम्मू-कश्मीर
12. जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश था? → फ्रांस (1954)
13. वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया? → 122वाँ (101वाँ )
14. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया? → 1 जुलाई 2017 से
15. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था? → विजय केलकर समिति ने
16. जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है? → 17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार
17. जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य है? → असम
18. राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान का कितने वर्षों तक केंद्र 100% भरपाई करेगा? → पाँच वर्ष
19. जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है? → 2%
20. जीएसटी किस प्रकार का कर है? → अप्रत्यक्ष, बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित
21.

2 Jan 2019

2019

1.कुरी किसे कहते है?
थारू जाती के गोत्र या घराने को
2.चन्द वंश का अंतिम शाषक था??
महेंद्र चन्द
3.रावण शिला कहा है!
रुद्रप्रयाग
4.पौड़ी को देवप्रयाग पुल से कब जोड़ा गया?
24 दिसम्बर 2001
5.नारद कुण्ड कहा ह चमोली
6.थारू स्त्रियों का प्रमुख त्योहार कौन सा है??
बजहर
7.रणचंडी मंदिर कहाँ स्थित है??
अल्मोड़ा
8.नानकमत्ता साहिब का प्राचीन नाम क्या है??
बख्शी
9.मैन ईटर ऑफ कुमाऊ किसकी पुस्तक है??
जिम कार्बेट
10.अल्मोड़ा नगरपालिका का गठन कब हुआ??
‍♂1864
11.देश के नगरीकरण में उत्तराखण्ड का स्थान??
20 वां
12.रूपगंगा सहायक नदी है
मंदाकिनी
13.देवदार पर्वत है
देहरादून
14.नैनीताल राजभवन की नींव रखी गयी
27 अप्रैल 1897
15.जनक ताल है
उत्तरकाशी
16.खटीमा का प्राचीन नाम है
कथनपुर
17.मरोड़ा परियज़ना है
नयार नदी
18.कोषी के घटवार लेखक
शेखर जोशी
19.दिखनोरी नृत्य
थारू
मिल्कमैन पुस्तक को पुरस्कार मिला ?
A.पुलिट्जर पुरस्कार
B. कलिंग पुरस्कार
C. साहित्य अकादमी पुरस्कार
D.बुकर पुरस्कार@
लोक संस्कृति संग्रहालय स्तिथि है?
A देहरादून
B अल्मोड़ा
C उत्तरकाशी
D नैनीताल@
शिवानंद नॉटियाल की पुस्तक "गढ़वाल के लोकनृत्य" किस वर्ष प्रकाशित हुई?ukspcl
A 1974
B 1981
C 1984@
D 1987
हिमालय संग्रहालय स्तिथ है?ukspcl
A श्रीनगर
B उत्तरकाशी@
C अल्मोड़ा
D ऋषिकेश
टिफिन-टॉप -नैनीताल
टिप-इन-टॉप -लैंसडौन (पौड़ी )
उमा देवी मंदिर -कर्णप्रयाग (चमोली)
उल्का देवी मंदिर -पिथौरागढ़
हिमालयन संगहालय -
हिमालय संगहालय -浪Upload Evning
हिमालयन म्यूजियम -ऋषिकेश
●वृक्ष मित्र - सुन्दर लाल बहुगुणा
● वृक्ष मित्र - चण्डी प्रसाद भट्ट
● वृक्ष मित्र -  तिलक सोनी
● वृक्ष मानव - विन्देश्वर दत्त सकलानी
● वृक्ष पुरूष - किशन सिह मलङा
पिक्नोमीटर से मापते हैं
क ऊर्जा
ख घनत्व@
ग ऊष्मा
घ गति
तिब्बत में बैद्ध धर्म का प्रचार करने वाला बौद्ध भिक्षुक कौन था
क आनंद
ख असंग
ग पद्मसंभव@
घ नागार्जुन
"कोहिनूर का लूटेरा" नाटक किनके द्वारा लिखा गया?ukspcl
A सुमित्रा नंदन पंत
B हेमवंती नंदन बहुगुणा
C गोविन्द बल्लभ पंत@
D गुमानी पंत
नार्मन बोरलॉग को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?
१. कृषि@
२. जैव विज्ञान
३. औषदिय विज्ञान
४. शान्ति
उत्तराखंड से प्रकाशित प्रथम दैनिक पत्र था?ukspcl
A द हिल्स@
B अल्मोड़ा अखबार
C गढ़वाल समाचार
D पर्वतीय
इलाचंद जोशी द्वारा हस्तलिखित "सुधाकर" पत्रिका थी?ukspcl
A साप्ताहिक@
B मासिक
C त्रिमासिक
D वार्षिक
●वृक्ष मित्र - सुन्दर लाल बहुगुणा
● वृक्ष मित्र - चण्डी प्रसाद भट्ट
● वृक्ष मित्र -  तिलक सोनी
● वृक्ष मानव - विन्देश्वर दत्त सकलानी
● वृक्ष पुरूष - किशन सिह मलङा
पुस्तक "एशियाई फसलों का प्रजनन" का हिंदी अनुवाद इनके द्वारा  किया गया?
A डॉ. गिरिराज शाह@
B डॉ. चक्रधर बिजलव्वन
C शिवानंद नॉटियाल
D देवेन्द्र मेवाड़ी
जमनालाल बजाज 2018 अवार्ड से सम्मानित होने वाले उतराखण्ड के व्यक्ित है....
1-धूम सिंह नेगी@
2-बलदू सिंह नेगी
3-बलवीर सिंह नेगी
4-धर्म सिंह नेगी
अलकनंदा तथा सरस्वती नदी का मिलन स्थल  है ?
A. देवप्रयाग
B. केशवप्रयाग @
C. विष्णुप्रयाग
D. गणेशप्रयाग









































26 Dec 2018

Facebook Post

Up1. भारत में ” पर्यावरण शिक्षा केन्द्र ” Environmental Education Centre) की स्थापना कहाँ हुई थी –
देहरादून@
शिमला
लखनऊ
दिल्ली

संविधान के अनुच्छेद 35ए का संबंध निम्न में से किससे है?

(@a) जम्मू-कश्मीर की विधायिका को ‘स्थायी नागरिक’ की परिभाषा तय करने का अधिकार।
(b) संसद द्वारा मौलिक अधिकारों पर प्रतिबंध की स्थितियां।
(c) मौलिक अधिकारों के संबंध में न्यायपालिका की सीमायें।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
2. किस वर्ष ” चिपको आंदोलन ” (Chipko movement) की शुरुआत हुई थी –1972-73
9. किस वर्ष ” अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरणीय शिक्षा कार्यक्रम ” (International Environmental Education Program) का शुभारंभ किया गया था –
1975
1976
1977@
1978
6. “ विश्व पृथ्वी सम्मेलन “ (World Earth Conference) आयोजन कहाँ हुआ था –
जोहान्सबर्ग@
स्कोटहोम
बर्न
टोकयो
Online GK Quiz test in hindi for all level exams ( Total questions: 12)
1. भारत के संविधान संशोधन की प्रक्रिया किस अनुच्‍छेद के तहत निहित है :
a. अनुच्‍छेद -360
b. अनुच्‍छेद -362 
c. अनुच्‍छेद -368  @
d. अनुच्‍छेद -367
2. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी  कौन  है :
a. कृष्‍णा
b. कावेरी
c. गोदावरी@
d. पेन्‍नार
Q छतरा बांध किस नदी पर प्रस्तावित है?
1- यमुना
2- टोंस@
3-अलकनंदा
4-भागीरथी
उच्चतम न्यायालय ने तीन बार तलाक की प्रथा को मौलिक अधिकारों के किस अनुच्छेद के विरूद्ध बताया है।

(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 17
(c) अनुच्छेद 24@
(d) अनुच्छेद 32
Q. यमुनोत्री मन्दिर की स्थापना किसने कराया था ?
A- जयपुर की रानी गुलेरिया
B- प्रताप शाह@
C- माधो सिंह
D- अमर सिंह थापा
भारत में सती प्रथा कब प्रतिबन्धित की गई? –
1829 ई.✔
1830 ई.
1831 ई.
1832 ई.
🌍  🔥  संयुक्त राष्ट्र संघ UNO प्रश्न  🔥  🌎
•┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈•

1. U.N.O. का फुलफॉर्म क्या है?
— United Nation Organisation

2. संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
— 24 अक्टूबर

3. संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में भाषण देने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
— अटल बिहारी वाजपेयी

4. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना किस वर्ष हुई?
— 1945 में

5. संयुक्त राष्ट्र संघ के ध्वज की पृष्ठभूमि श्वेत रंग, जैतून की दो ऊपर की ओर खुली हुई शाखाएँ , बीच में विश्व का मानचित्र, हल्की नीली पृष्ठभूमि। यू. एन. ओ. ने इस ध्वज को कब अंगीवमत किया ?
— अक्टूबर 1947 में

6. संयुक्त राष्ट्र संघ की अधिवमत भाषाएं-अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी, अरबी, रूसी तथा स्पेनिश है। कार्य करने की कौनसी भाषाएं हैं?
— अंग्रेजी और फ्रेंच

7. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ हैं?— न्यूयार्क

8. संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन हैं?
— एंटोनियो गुटेरेस।

9. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य राष्ट्रों की कुल संख्या कितनी हैं?
— 193

10. लैंगिक समानता व महिला सशक्तिकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के तहत एक नए निकाय का गठन किस नाम से किया गया है?
— यू.एन.विमन

11. भारत यू. एन. ओ. का सदस्य किस वर्ष से है?
— 1945 से

12. कौन से दो देश यू. एन. ओ. के सदस्य देश नहीं हैं?
— वेटिकन सिटी और ताइवान

13. संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं?
— श्रीमती विजय लक्ष्मी पंडित

14. संयुक्त राष्ट्र संघ में ‘वीटो’ का अधिकार किसे प्राप्त हैं?
— सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों को

15. संयुक्त राष्ट्र संघ में वीटो का क्या अर्थ है?
— मैं मना करता हूँ यानि निषेधात्मक वोट

16. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना का मुख्य उददेश्य क्या हैं?
— अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना

17. संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थायी सदस्य कौन-कौन से देश है?
— सं. रा. अमरीका, यूनाइटेड किंगडम ( यू.के. ), रूस, चीन और फ्रांस

18. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है?
— हेग ( नीदरलैण्डस )

19. संयुक्त राष्ट्र संघ की लाइब्रेरी किस नाम से जानी जाती है?
— हैमरशोल्ड लाइब्रेरी

20. संयुक्त राष्ट्र घोषणा-पत्र की मूल प्रति कहाँ सुरक्षित रखी गई है?
— अमरीका के राष्ट्रीय पुरालेखागार में

21. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख अंग कौन-कौन से हैं?
— महासभा, सुरक्षा परिषद, आर्थिक-सामाजिक परिषद, सचिवालय, अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय, न्यासी परिषद

22. संयुक्त राष्ट्र अन्तर्राष्ट्रीय बाल संकट कोष ( UNICEF) का मुख्यालय कहा है?
— न्यूयार्क ( अमरीका )

23. संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यपालिका को क्या कहते हैं?
— सुरक्षा परिषद

24. संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर में कितने शब्द, धाराएं व अध्याय है?
— 10 हजार शब्द, 111 धाराएं, 19 अध्याय

25. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय हेतु भूमि किसने दान में दी थी?
— जान डी. राकफेलर ने

26. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय कब बनकर तैयार हुआ?
— 1952 में

27. संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में कितने कर्मचारी कार्यरत हैं?
— 10. हजार

28. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है?
— महासचिव

29. महासचिव का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
— 5 वर्ष

30. संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रमुख व्यवस्थापिका का नाम बताएं?
— महासभा

31. संयुक्त राष्ट्र संघ से जुड़ा पहला विशिष्ट संगठन कौन-सा है?
— अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
When C.V. Raman got Nobel prize?
(a) 1924
(b) 1928
(c) 1930@
(d) 1932
सन् 2009 से प्रतिवर्ष ‘दिल्ली डॉयलाग’ नाम से आयोजित सम्मेलनों में भारत किन राष्ट्रों के समूह के साथ विचार-विमर्श करता है?

(a) ASEAN √√√√√ सही उत्तर
(b) SARC
(c) BRICS
(d) G-20
विश्व भर में चर्चित रैन्समवेयर वानाक्राई क्या है?

(a) कम्प्यूटर वायरस √√√√√√√√√ सही उत्तर
(b) ISIS द्वारा आविष्कृत रासायनिक हथियार
(c) नासा द्वारा ज्ञात नवीन ग्रह
(d) अफ्रीका के वनों से प्राप्त एक खतरनाक जीवाणु
केन्द्र सरकार की नीति ‘शक्ति’ के बारे में सत्य कथन यह है कि-

(a) यह हरित ऊर्जा के उत्पादन से संबंधित है।
(b) इसका संबंध महिलाओं के सशक्तिकरण से है।
(c) यह हिन्द महासागर में भारत की समुद्री सुरक्षा से संबंधित है।
(d) यह सरकार की कोयला आवंटन की नई नीति है।√√√√√√√√सही उत्तर

￰शिवाजी ने मुगलों  को किस युद्ध में हराया था
पुरंदर
रायगढ़
सलहार √√√√√√√
शिवनेर
ब्रिक्स देशों का 9वां शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था?

(a) भारत के गोवा में।
(b) चीन के बीजिंग में।
(c) भारत के नई दिल्ली में।
(d) चीन के शियामेन में।@

‘इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन’ द्वारा सन् 2006 में दी गई एक नई परिभाषा के अनुसार कौन ‘ग्रह’ नहीं है?
A. यूरेनस
B. नेप्च्यून
C. प्लूटो@
D. जुपिटर
देश का सबसे बड़ा वैश्विक कौशल पार्क कहाँ खोला गया है?

(a) बंगलुरू
(b) हैदराबाद
(c) वाराणसी
(d) भोपाल√√√√√ सही उत्तर
✍ अंग्रेजों ने किसे #कुमाऊं_का_अर्ल_वारविक कहा।
A. हर्षदेव जोशी@
B. कालू मेहरा
C. हरगोविंद पंत
D. बद्री दत्त पांडे
नागटिबा पर्वत कहा हैँ Tehri
✍पहली गोरखा रेजीमेंट की स्थापना की थी..??
A. अॉक्टरलोनी
B.  क्लाइव
C. हेक्टर मुनरो @
D. E. गार्डनर
उत्तर-पूर्व  के किस राज्य को दक्षिण-पूर्वी एशिया का प्रवेश द्वार कहा जाता है?

(a) मणिपुर @
(b) नागालैण्ड
(c) मिजोरम
(d) अरुणाचल प्रदेश
देहरादून के राजपुर नहर का निर्माण किसने कराया ..था........Rani karnavati
प्रसिद्ध् खुजराहो के मंदिर का निर्माण करवाया था

1.   चन्‍देल राजाओं ने@
2.   पाल राजाओं ने
3.   विक्रमादित्‍य ने
4.   मध्‍य भारत के जैन मुनियों ने
उत्तराखंड में प्रथम बार भूमि बंदोबस्त कब किया गया था ?
1791@
1891
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष _____ होना आवश्यक है।
(A) उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(@B) उच्चतम न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(C) उच्चतम न्यायालय का सेवानिवृत्त न्यायाधीश
(D) उक्त में से कोई नहीं
संस्थाओं के भीतर आंतरिक संप्रेषण _______ के माध्यम से किया जाता है।
(A) WAN
(B) LAN@
(C) MMS
(D) EBB
निम्नलिखित में से कौन-सी एक सुपरसोनिक मिसाईल है ?
(A) त्रिशूल
(B) आकाश
(C) पृथ्वी
(D) ब्रह्मोस@

विंबलडन टेनिस प्रतिस्पर्धा प्रत्येक वर्ष निम्नलिखित देश में होती है।
(A) यू.एस.ए.
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इंग्लैंड़@
(D) उक्त में से कोई नहीं

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ग्राम प्रधानों को कोरोना से लड़ने हेतु दिए जाने वाली धनराशि की झूठी बयानवाजी से प्रधानों की छवि धूमिल किये जाने विषयक

सेवा में,            श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी             माननीय मुख्यमंत्री महोदय              उत्तराखण्ड सरकार विषय = मा० मंत्री उत्त...